Connect with us

World

विदेशों से भेजी गई रकम अकाउंट में इतनी देर से क्यों पहुंचती है ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 13T162321.845

विदेशों में रहने वाले लोगों की तरफ से अपने घर वालों को भेजी गई रकम की स्थिति में उन्हें एक बड़ी तादाद में प्रेषण दर हासिल होती है और अक्सर उनके देशों में मौजूद उनके परिवार वालों के लोगों को यह रकम बहुत ही देरी से मिलने की भी शिकायत सामने आती रहती है।

1297241 598600453

 

ऐसे ही कुछ समस्याओं का सामना अटक के रहने वाले दानिश हुसैन को भी करना पड़ा जब उनके बड़े भाई ने उनकी शैक्षिक व्यय के लिए बैंक के ज़रिए से यूरोप से पैसे भेजे थे।

afp remittances

दानिश बताते हैं कि उनके भाई पिछले 5 साल से इटली में रह रहे हैं और अक्सर वह पैसे भेजते रहते हैं लेकिन कभी कबार बैंक जरिए से भेजी गई रकम में काफी ज्यादा देरी हो जाती है और कभी कबार तो कई कई दिन गुजर जाने के बाद भी पैसे नहीं मिल पाते हैं उन्होंने उर्दू न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया कि हमें ऐसे में काफी ज्यादा परेशानी हो जाती है और बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं एक लंबा इंतजार होता है और इसका मानसिकता पर भी असर पड़ता है।

Advertisement

riyad bank launches new fintech fund of 26 6mn 1200x720 1

इस संबंध में कहा गया है कि बैंक विदेशों से हासिल होने वाली रकम को उपभोक्ता के अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर करने के पाबंद होते हैं और अगर किसी वजह से रकम बैंक में भेजी गई है तो ऐसी स्थिति में 24 घंटे में वह रकम ट्रांसफर करने का बैंक पाबंद होता है।

 

उनका कहना है कि अगर बगैर किसी वजह के बैंक विदेशों से भेजी गई रकम उपभोक्ता के अकाउंट में ट्रांसफर करने में देरी करता है तो ऐसे में बैंक पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Advertisement