Connect with us

World

प्रोटीन युक्त को रोना वै क्सिन के लिए यूएई में मिली मंजूरी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 04T155103.468

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा साइनोफॉर्म के प्रोटीन पर आधारित को रोनावा यरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जा चुकी है जो कि आने वाले नए साल जनवरी में बू स्टर डोज़ के तौर पर आम जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

1323506 907191231

 

ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सोमवार के दिन सरकारी मीडिया पर एक बयान जारी किया गया है जिसके मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात के ग्रुप और चाइना नेशनल फार्मास्यूटिकल ग्रुप के एक यूनिट चाइना नेशनल ग्रुप के संयुक्त मंसूबे के तहत तैयार की गई है और इसे वितरित किया जाना है।

1323511 125133642

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए अपने बयान में कहा गया है कि वैक्सी न की मंजूरी के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात में रहने वाले लोगों को इसके बारे में तहकीकात करने के बाद ही दी जाएगी।

Advertisement
1328936 1162812090

 

इस तहकीकात में उन लोगों को शामिल किया गया था जिन लोगों ने सायनोफॉर्म सीएनबीजी की इन एक्टिव वै क्सीन की दो खुराक ली हुई थी।

 

खयाल रहे कि यूनाइटेड अरब अमीरात में सोमवार के दिन को रोना वाय रस के करीब 1732 नए मामलों की रिपोर्ट को दर्ज किया गया है इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत की सूचना भी मिली है। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि तकरीबन एक करोड़ की आबादी में से लगभग 91% पूर्ण रूप से वै क्सिन लगवा चुके हैं।

Advertisement