भारत देश में मौजूद तुर्की के राजदूत फिरत सोनेल ने हाल ही में अपना एक बयान जारी किया है
उन्होंने बताया है कि तुर्की के द्वारा एक नया फैसला लिया गया है और इस फैसले के तहत तुर्की भारत के साथ अपने संबंधों को पहले से और भी ज्यादा बेहतर और मजबूत बनाने को तत्पर है।
तुर्कि का कहना है कि अगर भारत के साथ विभिन्न प्र कार के क्षेत्रों में व्यापक रूप से अगर द्विपक्षीय संबंधों के अंतर्गत सुधार लाया जाए
तो उससे दोनों ही देशों भारत और तुर्की को फायदा हासिल हो सकेगा।
भारत देश मे मौजूद तुर्की के राजदूत सुनेल ने वीऑन टीवी के साथ बातचीत करते हुए अपने बयान में कहा कि बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था
और विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते हुए किरदारों की वजह से भारत और तुर्की दोनों ही देश अपने-अपने क्षेत्रों में एक उभरता हुआ तारा है।
उन्होंने आगे कहा कि सन 1947 भारत देश की आजादी को मान्यता देने वाला पहला राष्ट्र अंकारा उन देशो में से एक था
जिसने की आने वाले सालों में राज नायक मिशन को खोला था।
राजदूत के द्वारा अफगानिस्तान में घटनाओं का भी जिक्र किया गया था
और तालिबान के साथ भारत के संबंध की तारीफ़ भी की गयी थी इन सब को मद्देनजर रखते हुए युद्ध से क्षतिग्रस्त हो रहे देशों और अन्य देशों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की गयी।