Connect with us

World

तुर्की ने भारत के लिए बढ़ाए अपने हाथ, कहा हम दोनों को ही हो सकता है यह फायदा

er

भारत देश में मौजूद तुर्की के राजदूत फिरत सोनेल ने हाल ही में अपना एक बयान जारी किया है

उन्होंने बताया है कि तुर्की के द्वारा एक नया फैसला लिया गया है और इस फैसले के तहत तुर्की भारत के साथ अपने संबंधों को पहले से और भी ज्यादा बेहतर और मजबूत बनाने को तत्पर है।

Advertisement

तुर्कि का कहना है कि अगर भारत के साथ विभिन्न प्र  कार के क्षेत्रों में व्यापक रूप से अगर द्विपक्षीय संबंधों के अंतर्गत सुधार लाया जाए

तो उससे दोनों ही देशों भारत और तुर्की को फायदा हासिल हो सकेगा।

ERDOGAN 1
भारत देश मे मौजूद तुर्की के राजदूत सुनेल ने वीऑन टीवी के साथ बातचीत करते हुए अपने बयान में कहा कि बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था

और विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते हुए किरदारों की वजह से भारत और तुर्की दोनों ही देश अपने-अपने क्षेत्रों में एक उभरता हुआ तारा है।

Advertisement

er
उन्होंने आगे कहा कि सन 1947 भारत देश की आजादी को मान्यता देने वाला पहला राष्ट्र अंकारा उन देशो में से एक था

जिसने की आने वाले सालों में राज नायक मिशन को खोला था।

indian turkish flag handshake
राजदूत के द्वारा अफगानिस्तान में घटनाओं का भी जिक्र किया गया था

और तालिबान के साथ भारत के संबंध की तारीफ़ भी की गयी थी इन सब को मद्देनजर रखते हुए युद्ध से क्षतिग्रस्त हो रहे देशों और अन्य देशों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की गयी।

Advertisement