सऊदी अरब में पर्यटन विभाग के प्रमुख तुर्की अल शेख के द्वारा अज़ान प्रतियोगिता के लिए संबंधित तिथि का ऐलान कर दिया गया है।
कलाम की खुशबू के शीर्षक के साथ करात और अजान प्रतियोगिता के बारे में बताया गया है कि इसे रमजान से शुरू किया जाएगा।
तुर्की अल शेख़ ने एक बयान में बताया है कि यह वैश्विक प्रतियोगिता बहुत पहले आयोजित की जा रही थी। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इसमें कुछ देरी हो गई।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक अल शेख ने बताया है कि यह पूरी दुनिया में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होने वाला है। इससे पहले किरात और अजान प्रतियोगिता का आयोजन कहीं पर भी और कभी भी नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया है कि दुनिया के विभिन्न देशों से 40,000 से ज्यादा अजान देने वाले और कारी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आवेदन दे चुके हैं। स्क्रूटनी के बाद 36 प्रतियोगिता में शामिल होने के अधिकारी करार दिए गए हैं।
पर्यटन विभाग के प्रमुख ने बताया है कि इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण सऊदी चैनल पर किया जाने वाला है।