Connect with us

World

विदेशी प्रवासियों के द्वारा रियाद सीज़न में दर्ज किए गए कई उल्लंघन

c9eb4b9a dc9a 45b0 910f ebcfac62984e

ब्रिगेडियर सामी अल शेख़ के द्वारा बताया गया है कि रियाद सीज़न के उद्घाटन समारोह आयोजन में सामाजिक सभ्यता का उल्लंघन करने पर लोगों के चालान दर्ज किए जा रहे हैं।

 

Advertisement

सऊदी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में रियाद सीज़न 2 का उद्घाटन बुधवार की शाम को किया गया है इस खास मौके पर एक बड़ी तादाद में सऊदी नागरिकों और विदेशी प्रवासियों के द्वारा उद्घाटन समारोह में शामिल किया गया है।

1263926 839222466

ब्रिगेडियर समी अल शेख ने इस हवाले से बताया कि कानून को लागू कराने वाले संस्थान के अधिकारियों के द्वारा सीज़न का उद्घाटन समारोह में शामिल करने के लिए आने वाले ऐसे विभिन्न लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है जो कि सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक सभ्यता के कानून का उल्लंघन करार दिया गया है।

 

Advertisement

ब्रिगेडियर अल शेख़ के द्वारा आगे कहा गया है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर फोटोग्राफी करने के कानून का सम्मान करें और बगैर किसी इजाज़त के लोगों की अक्स बन्दी ना किया जाए।

 

साइबर क्राइम के कानून के मुताबिक ऐसे लोग के खिलाफ क़ैद और जुर्माना की सज़ा निर्धारित किया गया है जो कि नियमों का उल्लंघन के तहत होते हैं।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *