ब्रिगेडियर सामी अल शेख़ के द्वारा बताया गया है कि रियाद सीज़न के उद्घाटन समारोह आयोजन में सामाजिक सभ्यता का उल्लंघन करने पर लोगों के चालान दर्ज किए जा रहे हैं।
सऊदी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में रियाद सीज़न 2 का उद्घाटन बुधवार की शाम को किया गया है इस खास मौके पर एक बड़ी तादाद में सऊदी नागरिकों और विदेशी प्रवासियों के द्वारा उद्घाटन समारोह में शामिल किया गया है।
ब्रिगेडियर समी अल शेख ने इस हवाले से बताया कि कानून को लागू कराने वाले संस्थान के अधिकारियों के द्वारा सीज़न का उद्घाटन समारोह में शामिल करने के लिए आने वाले ऐसे विभिन्न लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है जो कि सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक सभ्यता के कानून का उल्लंघन करार दिया गया है।
ब्रिगेडियर अल शेख़ के द्वारा आगे कहा गया है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर फोटोग्राफी करने के कानून का सम्मान करें और बगैर किसी इजाज़त के लोगों की अक्स बन्दी ना किया जाए।
साइबर क्राइम के कानून के मुताबिक ऐसे लोग के खिलाफ क़ैद और जुर्माना की सज़ा निर्धारित किया गया है जो कि नियमों का उल्लंघन के तहत होते हैं।