प्रधानमंत्री इमरान खान ने बहरीन के क्रॉउन प्रिंस और प्रधानमंत्री शहजादा सलमान बिन हमद बिन ईसा अल खलीफा से रियाद में मध्यपूर्व ग्रीन इनीशिएटिव कांफ्रेंस के मौके पर ख़ास मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री के दफ्तर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि इस मुलाकात में दो तरफ़ा अहमियत के विभिन्न मामलों और अफगानिस्तान में वर्तमान स्थिति के बारे में विचार विमर्श किया गया है। विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में दोनों मित्र देशों के बीच में करीबी सहयोग पर संतुष्टि जाहिर की गई है।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान और बहरीन के बीच में गहरे और मित्रता के संबंध की अहमियत को जाहिर किया है बहरीन के क्रॉउन प्रिंस ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि बहरीन पाकिस्तान के साथ अपने संबंध को बहुत अहमियत देता है और उसे सभी तरह के परिस्थिति में साथ देने पर अटल है।
बहरीन के क्रॉउन प्रिंस ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि शांति और सुरक्षा स्थिरता अफगानिस्तान और पाकिस्तान के क्षेत्र के लिए बहुत ही अहमियत रखता है दोनों प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को स्थिर करने और 12वीं के सभी मामलों पर राय बात की और इस संबंध को आगे भी बरकरार रखने की बात कही है।