रूस और यूक्रेन के मध्य विवाद की खबरों के बीच पत्रकार फिलिप क्रोथ भी हैं जिनकी एक वीडियो वाय,रल की गई है जिसमें वह 6 भाषाओं में इस मामले की रिपोर्ट करते हुए नजर आए हैं।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के फ्लिप क्रोथ को विभिन्न न्यूज़ चैनल पर देखा गया है जहां पर वह अलग-अलग भाषा में बात करते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर वा,यरल की गई उनकी इस वीडियो को बहुत कम ही समय के भीतर दो करोड़ के करीब लोगों ने देखा।
इस वीडियो क्लिप की शुरुआत में वह यूक्रेन के चैनल “न्यूज़ नेशन नाउ” के लिए अंग्रेजी में रिपोर्ट करते हुए नजर आए थे फिर उनको लक्जमबर्ग की भाषा में बात करते हुए आरटीएल टीवी पर देखा जा सकता था। उसके बाद वह डीडब्ल्यू स्पेनिश के लिए स्पेनिश भाषा में रिपोर्ट करते हुए दिखाई दिए। फिर इसके अलावा उन्होंने पुर्तगाली फ्रांस और जर्मन भाषा में भी रिपोर्ट पेश किया था जिसे सब ने देखा।
बता दे कि फिलिप के पिता ब्रिटेन से थे उनकी मां का संबंध जर्मनी से था और वह लक्जमबर्ग में पैदा हुए थे जिससे उन्हें अंग्रेजी जर्मनी और लक्जमबर्ग की भाषा काफी अच्छे से आती है।
फिलिप ने किंग्स कॉलेज लन्दन से स्पैनिश स्टडीज में बैचलर की डिग्री हासिल की थी। बाद मे लन्दन कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन से डायरेक्ट ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया था।