Connect with us

World

हीथ्रो एयरपोर्ट से 2 अरब 40 करोड़ डॉलर का नुकसान एयरलाइन की तरफ से अपने स्टाफ को नौकरी से बर्खास्त करना पड़ा

1383271 47810834

लंदन के एयरपोर्ट के द्वारा बताया गया है कि ब्रिटेन में कोरो,ना की वजह से लगाई गई पाबंदियों की वजह से इसे दूसरे यूरोपीय देशों के मुकाबले में ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

 

Advertisement

फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा एक बयान में बताया गया है कि पिछले साल उसे 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

 

हीथ्रो की गिनती दुनिया के व्यस्त एयरपोर्ट में की जाती है। कोरो,ना की वजह से लगाई गई पाबंदियों के कारण इसे साल 2020 में 2 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था।

 

बयान में यह भी कहा गया था कि यूरोपीय यूनियन के मुकाबले में ज्यादा पाबंदियां लगाने की वजह हीथ्रो अकेला ही एयरपोर्ट था जिसने ट्रैफिक कम ट्रैफिक का सामना करना पड़ा।

Advertisement

967206 1209467774

ब्रिटेन के एविएशन सेक्टर के द्वारा ज्यादा समय तक जाकर पाबंदी बरकरार रखने पर ब्रिटेन सरकार को तनक़ीद का निशाना बनाया हैं। हालाँकि ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के द्वारा गुरुवार से सभी पाबंदियां खत्म करने का फैसला किया गया है।

 

हीथ्रो एयरपोर्ट के बयान में कहा गया है कि ओमि,क्रो,न के कारण नए साल की शुरुआत सुस्त रही है साल 2019 में म’हामा’री आने से पहले यात्री के सालाना तादाद करीब 8 करोड़ से ज्यादा थी जो कि साल 2020 में 2 करोड़ 20 लाख पहुंच चुकी है।

Advertisement

1383226 1460576057

को,रोनावाय,रस के कारण दुनिया भर की एयरलाइन की तरफ से अपने स्टाफ को नौकरी से बर्खास्त करना पड़ा हालांकि लॉकडाउन खत्म होने पर पाबंदी नरम करने के बाद के एविशन सेक्टर दोबारा बहाली के रास्ते पर अग्रसर है।

Advertisement