लंदन के एयरपोर्ट के द्वारा बताया गया है कि ब्रिटेन में कोरो,ना की वजह से लगाई गई पाबंदियों की वजह से इसे दूसरे यूरोपीय देशों के मुकाबले में ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।
फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा एक बयान में बताया गया है कि पिछले साल उसे 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
हीथ्रो की गिनती दुनिया के व्यस्त एयरपोर्ट में की जाती है। कोरो,ना की वजह से लगाई गई पाबंदियों के कारण इसे साल 2020 में 2 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था।
बयान में यह भी कहा गया था कि यूरोपीय यूनियन के मुकाबले में ज्यादा पाबंदियां लगाने की वजह हीथ्रो अकेला ही एयरपोर्ट था जिसने ट्रैफिक कम ट्रैफिक का सामना करना पड़ा।
ब्रिटेन के एविएशन सेक्टर के द्वारा ज्यादा समय तक जाकर पाबंदी बरकरार रखने पर ब्रिटेन सरकार को तनक़ीद का निशाना बनाया हैं। हालाँकि ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के द्वारा गुरुवार से सभी पाबंदियां खत्म करने का फैसला किया गया है।
हीथ्रो एयरपोर्ट के बयान में कहा गया है कि ओमि,क्रो,न के कारण नए साल की शुरुआत सुस्त रही है साल 2019 में म’हामा’री आने से पहले यात्री के सालाना तादाद करीब 8 करोड़ से ज्यादा थी जो कि साल 2020 में 2 करोड़ 20 लाख पहुंच चुकी है।
को,रोनावाय,रस के कारण दुनिया भर की एयरलाइन की तरफ से अपने स्टाफ को नौकरी से बर्खास्त करना पड़ा हालांकि लॉकडाउन खत्म होने पर पाबंदी नरम करने के बाद के एविशन सेक्टर दोबारा बहाली के रास्ते पर अग्रसर है।