Connect with us

World

1930 के दशक के बादशाहों की इस्तेमाल की गई लग्जरी गाड़ी mercedes-benz जब पहुँची नीलामी में तो इतने की लगी बोली

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 24T095112.070

पिछले सदी की 1930 के दशक में काले रंग की 770k mercedes-benz इराक के शहजादा फैसल इस्तेमाल में थी चार दरवाजे वाली यह गाड़ी को इन दिनों इंटरनेट पर एक अमेरिका के नीलामी में बिक्री के लिए पेश की गई है।

 

Advertisement

गौरतलब है कि यह मर्सिडीज शहजादा फैसल ने 1930 में खरीदी थी और फिर बगदाद में अपनी सत्ता संभालने के बाद इसे हम हुकूमत के सरकारी गतिविधियों में इस्तेमाल किया था।

Screenshot 20

इसके बाद 1933 में 48 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी तो उनके बेटे शाह गाज़ी ने उनकी गाड़ी को इसी मकसद से इस्तेमाल किया था इसी तरह से पोते तक यह सिलसिला चलता रहा।

इस गाड़ी को 1958 में बेरूत भेज दिया गया था यह बादशाह फैजल सानी के कत्ल से कुछ महीने पहले की बात है इसके बाद से इराक सरकार को इसे वापस कर दिया गया था और वह बगदाद में रही।

Advertisement

 

मर्सिडीज़ कंपनी ने 1930 से 1938 के बीच में इस मॉडल के 117 गाड़ियां बनाए थे इस गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट पर “बगदाद-83807 लिखा हुआ था। इस की खासियत ऊंची की जाने वाली छत, 7.7 लीटर का इंजन और 3 रफ्तार का हैंड गियर शामिल है।

 

Advertisement

वर्तमान समय में ऑनलाइन में इस गाड़ी को अब तक सबसे ज्यादा हासिल होने वाली बोली की रकम करीब 16 लाख 55 हज़ार 500 अमेरिकी डॉलर लगाई गयी है।

Video-

Advertisement

Source NEwsArbiya

Advertisement