Connect with us

World

हिलने लगी है पाकिस्तान की धरती, ऊंची इमारतों में रहने वाले डर के भागे

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 23T120510.244

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा पंजाब और कश्मीर के विभिन्न इलाकों में जलजले के झटकों को महसूस किया गया है जिससे यहां के नागरिक बेहद डरे हुए हैं।

ezgif.com gif maker 60

शनिवार के दिन आने वाले भूकंप के बारे में बताया गया है कि यह करीब 9:16 पर 5.9 के तीव्रता के साथ आया था। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा का इलाका था। भूकंप जमीन के नीचे 210 किलोमीटर गहराई में आया था।

Advertisement

pakistan earthquake kashmir 1

विभिन्न शहरों में भूकंप के झटकों के बाद नागरिक अपने अपने घरों से बाहर निकल आए थे। इस्लामाबाद की ऊंची इमारतों के रहने वाले भूकंप के झटके को महसूस करने के बाद बेहद घबराए हुए थे।

145b519e 6344 4b80 8452

पूरे देश भर में अभी तक भूकंप झटकों की वजह से कोई भी जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।

Advertisement