Connect with us

World

इन मुसलमान देशों में ही छीना जा रहा मुसलमानों से उनका अधिकारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 23T113548.744

लेबनान की राजधानी बैरूत के पूर्व में अशरफिया के एक मशहूर शॉपिंग कंपलेक्स में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को हिजाब पहनने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया है। इस घटना के बाद लेबनान में गुस्से की लहर दौड़ गई है।

مجمع تجاري لبنان

सोशल मीडिया पर लेबनान की शॉपिंग मॉल के इस कदम की पर सख्त प्रतिक्रिया दिखाई जा रही है। वहीं नागरिकों के द्वारा नौकरी से निकाली गई लड़की के साथ एकता दिखाया जा रहा है।

Advertisement

burqa 1470565451

शॉपिंग मॉल के द्वारा उठाए गए कदम की कड़ी निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया “एबीसी” नाम के इस शॉपिंग मॉल के खिलाफ बायकॉट और हैश टैग ट्रेंड चलाए जा रहे हैं।

154468908

वहीं दूसरी तरफ एबीसी के मार्केटिंग डायरेक्टर रीटा सालमन के द्वारा एक अखबार के साथ इंटरव्यू देते हुए बताया गया है कि हम अपने यहां के सभी स्टाफ में धर्म और जाति का पूरा सम्मान करते हैं। किसी के बीच में भी हम फर्क नहीं करते हैं और हमारा इतिहास इस बात का गवाह है।

2e31995a 0bb3 49ab a02d a75552d485bc

उनका कहना था कि हमारे खिलाफ कोई भी वास्तविकता को जाने बगैर यह मुहिम चलाई जा रही है शॉपिंग मॉल की तरफ से कर्मचारी के कॉन्ट्रैक्ट की यह शर्त रखी गई है कि वह नौकरी के दौरान किसी भी विशेष धर्म चिन्ह को प्रदर्शित नहीं करेंगे।

Advertisement