लेबनान की राजधानी बैरूत के पूर्व में अशरफिया के एक मशहूर शॉपिंग कंपलेक्स में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को हिजाब पहनने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया है। इस घटना के बाद लेबनान में गुस्से की लहर दौड़ गई है।
सोशल मीडिया पर लेबनान की शॉपिंग मॉल के इस कदम की पर सख्त प्रतिक्रिया दिखाई जा रही है। वहीं नागरिकों के द्वारा नौकरी से निकाली गई लड़की के साथ एकता दिखाया जा रहा है।
शॉपिंग मॉल के द्वारा उठाए गए कदम की कड़ी निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया “एबीसी” नाम के इस शॉपिंग मॉल के खिलाफ बायकॉट और हैश टैग ट्रेंड चलाए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ एबीसी के मार्केटिंग डायरेक्टर रीटा सालमन के द्वारा एक अखबार के साथ इंटरव्यू देते हुए बताया गया है कि हम अपने यहां के सभी स्टाफ में धर्म और जाति का पूरा सम्मान करते हैं। किसी के बीच में भी हम फर्क नहीं करते हैं और हमारा इतिहास इस बात का गवाह है।
उनका कहना था कि हमारे खिलाफ कोई भी वास्तविकता को जाने बगैर यह मुहिम चलाई जा रही है शॉपिंग मॉल की तरफ से कर्मचारी के कॉन्ट्रैक्ट की यह शर्त रखी गई है कि वह नौकरी के दौरान किसी भी विशेष धर्म चिन्ह को प्रदर्शित नहीं करेंगे।