Connect with us

World

अगर अमीरात करेगा किसी से भी लड़ाई तो सऊदी देगा उसका हमेशा साथ

1360336 1999717395

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात में सिविल एवीएशन और जनसंख्या पर ईरान के समर्थक हौसि दह शतग र्दी के लगातार हमलों की कड़ी निंदा की जा रही है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी विदेश मंत्रालय के द्वारा अपने बयान में अरब अमीरात को यकीन दिलाया गया है

शांति और स्थिरता के ख तरे को रोकने के लिए जो कदम उठाया जाएगा सऊदी अरब उसके साथ खड़ा रहेगा।

 

Advertisement

बयान में देश के द्वारा जोर देकर कहा गया है कि यमन की सरकार के लिए स्थापित अरब मित्र देश के नेतृत्व के जरिए से हौसियों के सभी दहशत गर्दी कोशिशों का जवाब देते रहेंगे।

सऊदी विदेश मंत्रालय के द्वारा बयान में द हशतग र्दी हमलों के खिलाफ अरब अमीरात के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त किया गया है।

 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के द्वारा सोमवार के दिन बताया गया है कि हौसियों के तरफ से मिसा इल हम ला उस वक्त किया गया

जब इसराइल के राष्ट्रपति इसहाक हरदोई दौरे पर थे यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा यमन हौसियों बागियों की तरफ से हमले में दागी गयी मिसा इल तबाह कर दिया गया था।

इस मिसाईल ह मले से कोई नुकसान नही हो पाया है क्योंकि यह आबादी से बाहर गिरा है।

Advertisement