सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात में सिविल एवीएशन और जनसंख्या पर ईरान के समर्थक हौसि दह शतग र्दी के लगातार हमलों की कड़ी निंदा की जा रही है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी विदेश मंत्रालय के द्वारा अपने बयान में अरब अमीरात को यकीन दिलाया गया है
शांति और स्थिरता के ख तरे को रोकने के लिए जो कदम उठाया जाएगा सऊदी अरब उसके साथ खड़ा रहेगा।
बयान में देश के द्वारा जोर देकर कहा गया है कि यमन की सरकार के लिए स्थापित अरब मित्र देश के नेतृत्व के जरिए से हौसियों के सभी दहशत गर्दी कोशिशों का जवाब देते रहेंगे।
सऊदी विदेश मंत्रालय के द्वारा बयान में द हशतग र्दी हमलों के खिलाफ अरब अमीरात के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के द्वारा सोमवार के दिन बताया गया है कि हौसियों के तरफ से मिसा इल हम ला उस वक्त किया गया
जब इसराइल के राष्ट्रपति इसहाक हरदोई दौरे पर थे यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा यमन हौसियों बागियों की तरफ से हमले में दागी गयी मिसा इल तबाह कर दिया गया था।
इस मिसाईल ह मले से कोई नुकसान नही हो पाया है क्योंकि यह आबादी से बाहर गिरा है।