खाड़ी सहयोग काउंसिल देश के हेल्थ काउंसिल के द्वारा टूथपेस्ट के जरिए से जले हुए जिस्म का इलाज करने के हवाले से अपना एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने इसके बारे में काफी कुछ लोगों को बताया है जिसके बारे में लोगों को पहले इसकी जानकारी नहीं थी।
अल वतन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जीसीसी देशों में एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति आग से प्रभावित हो जाए या फिर आग की चपेट में आ जाए या फिर सर्दियों के मौसम के दौरान अंगीठी का इस्तेमाल करते हुए या हीटर से आग की गर्मी लेते हुए उसके जिस्म का कोई हिस्सा जल जाए या वह आग की लपेट में आ जाए तो टूथपेस्ट के जरिए से इसका इलाज किया जा सकता है।
जीसीसी हेल्थ काउंसिल के द्वारा बयान में बताया गया है कि वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि टूथपेस्ट से जले हुए जख्म का इलाज करना मुमकिन है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से बजाय इसका फायदा होने के नुकसान होता है उन्होंने बताया कि टूथपेस्ट लगाने से जला हुआ हिस्सा दूषित हो सकता है।
जीसीसी हैल्थ काउंसिल के द्वारा यह मशवरा दिया गया है कि आग जलाने की वजह से झुलसने पर सबसे पहले इसकी जगह पर दूर हो जाए और झुलसे हुए हिस्से पर 20 मिनट तक ठंडा पानी डालते रहें बर्फ या फिर बर्फ का पानी जले हुए हिस्से पर ना लगाएं और किसी भी चीज को झुलसी हुई जगह पर रखने से परहेज करें।