Connect with us

World

आग से झुलसने पर टूथपेस्ट से इलाज करने वाले पहले जान ले यह खतरनाक हो सकता है

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 11T120529.529

खाड़ी सहयोग काउंसिल देश के हेल्थ काउंसिल के द्वारा टूथपेस्ट के जरिए से जले हुए जिस्म का इलाज करने के हवाले से अपना एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने इसके बारे में काफी कुछ लोगों को बताया है जिसके बारे में लोगों को पहले इसकी जानकारी नहीं थी।

अल वतन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जीसीसी देशों में एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति आग से प्रभावित हो जाए या फिर आग की चपेट में आ जाए या फिर सर्दियों के मौसम के दौरान अंगीठी का इस्तेमाल करते हुए या हीटर से आग की गर्मी लेते हुए उसके जिस्म का कोई हिस्सा जल जाए या वह आग की लपेट में आ जाए तो टूथपेस्ट के जरिए से इसका इलाज किया जा सकता है।

Advertisement

DDIA toothpaste for burns

जीसीसी हेल्थ काउंसिल के द्वारा बयान में बताया गया है कि वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि टूथपेस्ट से जले हुए जख्म का इलाज करना मुमकिन है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से बजाय इसका फायदा होने के नुकसान होता है उन्होंने बताया कि टूथपेस्ट लगाने से जला हुआ हिस्सा दूषित हो सकता है।

maxresdefault 4

जीसीसी हैल्थ काउंसिल के द्वारा यह मशवरा दिया गया है कि आग जलाने की वजह से झुलसने पर सबसे पहले इसकी जगह पर दूर हो जाए और झुलसे हुए हिस्से पर 20 मिनट तक ठंडा पानी डालते रहें बर्फ या फिर बर्फ का पानी जले हुए हिस्से पर ना लगाएं और किसी भी चीज को झुलसी हुई जगह पर रखने से परहेज करें।

Advertisement