Connect with us

World

देश में इन गाड़ियों और ट्रको को टोल टैक्स से मिलेगी छूट

ezgif.com gif maker 2022 03 24T121109.603

यूनाइटेड अरब अमीरात शारजाह में ट्रांसपोर्ट एंड रोड अथॉरिटी के अधिकारी मोहम्मद अल राबी ने बताया है कि टोल टैक्स से छूट श्रेणी की तादात 9 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है।

 

Advertisement

अल अमिरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद अल जाबी ने बताया है कि किसी एक टोल टैक्स पॉइंट पर फीस देकर जाने वाले ट्रकों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा जो कि 12 घंटे के अंदर नए टोल टैक्स पॉइंट से गुजर रहे हैं।

1 16a0807221d.619030 2756641550 16a0807221d medium

ट्रांसपोर्ट एंड रोड अथॉरिटी के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि रियासतों के अधिकारी क्रॉउन प्रिंस के प्रोजेक्ट के लिए काम करने वाले ट्रक भी टोल टैक्स से छूट पा सकेंगे।

इसी तरह से रियासत और संघ सरकारी संस्थानों के ट्रक रियासत के अध्यक्ष के इनीशिएटिव से संबंधित प्रोजेक्ट करने वाले कंपनियों के ट्रक भी छूट पा सकेंगे।

Advertisement

1064696 6110506 Sharjah Transport Deptt updates

बयान में यह भी बताया गया है कि अमीरात के अध्यक्ष के सरपरस्ती में खाद्य सामग्री को ट्रांसफर करने वाले ट्रक सरकारी अस्पतालों को दवाए पहुंचाने वाली गाड़ियां घोड़ों और ऊंटों को ले जाने वाले ट्रक किसानों के वाटर टैंकर और गंदे पानी की निकासी के प्रोजेक्ट में काम करने वाले टैंकर भी टोल टैक्स से छूट पा सकेंगे।

RETUY4UVMQB7CM4APMLTUCZT3A

इसी तरह से रियासत और संघी सरकारी संस्थानों के ट्रक रियासत के अध्यक्ष के नेतृत्व से संबंधित प्रोजेक्ट करने वाली कंपनियों के ट्रक भी छूट हासिल कर सकेंगे।

Advertisement