Connect with us

World

तोता खान ने दिया अपनी अम्मी को अपना लिवर अम्मी को बचा कर खुद गया हार

download

डेरा बुग्ती के 23 साल के तोता खान बुगती ने मौ,त के दहाने पर मौजूद अपनी बीमार मां की जान को बचाने के लिए उन्हें अपना लीवर दान कर दिया है।

 

Advertisement

उनकी मां जो की मौ,त के कगार पर झूल रही थी उनको एक नई जिंदगी मिल गई मगर नौजवान बेटा खुद की जान की बाजी हार गया।

 

डॉक्टरों के मुताबिक बताया गया है कि 20 दिन पहले किया गया ऑपरेशन कामयाब रहा है। मगर तोता खान को कोरोना वायरस हो गया जो कि उसकी मौ,त की वजह बन गया।

Advertisement

 

तोता खान बुगती के भाई अब्दुल गफूर बुगती ने उर्दू न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया कि 3 दिन गुजरने के बावजूद हमने मां को भाई की मौ,त की खबर नहीं सुनाई थी जो बार-बार भाई को पूछती रहती है मगर हम उन्हें यह कहकर झूठी तसल्ली देते रहे हैं कि तोता खान ठीक है। लेकिन डॉक्टर ने मिलने और फोन पर बात करने से मना किया है।

1407011 443533148

उनका कहना था हम हम लोगों को जहां भाई के खोने का वह सदमा है वही इस बात का भी फ़ख़्र भी है कि तोता खान ने मां के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी।

Advertisement

1407006 2033901394

अब्दुल गफ्फार ने बताया कि तोता चार बहन भाई दूसरे नंबर पर था और वह अपने पिता के बहुत करीब था जब डॉक्टर ने बताया कि मां का लिवर काम नहीं कर रहा है और लीवर ट्रां,सप्लां,ट के अलावा कोई और हल नहीं है तो तोता खान सबसे पहले तैयार हो गया अपना लीवर देने के लिए।

लिवर ट्रांस,प्लां,ट करने के 2 दिनों के बाद तोता की तबीयत बिगड़ने लगी 3 दिनों तक वह वेंटिलेटर पर रहा तोता ने मना किया था मां को उसके खराब तबीयत के बारे में बताने के लिए उसके बाद उसकी जान चली गई।

Advertisement