Connect with us

World

पकिस्तान के लोगो के लिए सस्ता हुआ उमराह पैकेज भारत के मुसलमान अब भी कर रहे इंतजार

1404666 618199629

सऊदी अधिकारियों की तरफ से कोरोना के कारण लगाई गई पाबंदियों को खत्म करने के बाद उमरा ज़ायरीन के लिए क्वारन्टाइन की शर्त को भी खत्म कर दिया गया है। रमजान शरीफ में यह उम्मीद की जा रही है कि उमरा जायरीन एक बड़ी तादाद में सऊदी अरब जाएंगे।

 

Advertisement

सऊदी अधिकारीयों ने देश में आने वाले यात्रियों पर क्वॉरेंटाइन की शर्त को खत्म करने के साथ-साथ मस्जिद-ए-नबवी और मस्जिद अल हराम में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने की पाबंदी को भी खत्म कर दिया है।

इतना ही नही इसके अलावा देश में खुली जगहों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी को बनाए रखने की भी जरूरत नहीं है।

Umrah 174f1a7c5e5 large 1

उमरा के ट्रैवल एडवाइजर स्काईडेक के सीईओ आमिर मुस्ताक के मुताबिक सऊदी अरब में कोरोना पाबंदियों के खत्म हो जाने के बाद ऑनलाइन बुकिंग के बारे में विवरण जरूर ले रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान से एक बड़ी तादाद में बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है।

Advertisement

1335511 1579797802 1

उन्होंने यह भी बताया कि सऊदी अरब में क्वॉरेंटाइन खत्म कर दिया गया है लेकिन एक होटल में रहना और ग्रुप के तौर पर होटल से पवित्र जगह के लिए बस में यात्रा करने की पाबंदी को बरकरार रखा गया है। जिसकी वजह स्थिति पहले जैसे नहीं है।

115167995 umrah1 1

यह भी बताया गया है कि इस समय उमरा के पैकेज 2 लाख से शुरू होते हैं जो कि ढाई से 3 लाख तक जाते हैं।

इनमें होटल और अन्य खर्चों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में उमरा पैकेज की कीमत में कमी की कोई भी उम्मीद नहीं की जा रही है क्योंकि हवाई कंपनियों के टिकट महंगे होने की वजह से उमरा पैकेज में कोई खास कमी नहीं देखने को मिलेगी।

Advertisement