Connect with us

World

डिजिटल पोर्टल के ज़रिए ओवरसीज कर्मचारियों के दस्तावेज की पुष्टि कैसे करवा सकते हैं ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T141540.335

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा बताया गया कि वोट का अधिकार मिलने के बाद ओवरसीज पाकिस्तानियों की कदर बढ़ गई है।

y yfpy

 

बुधवार को इस्लामाबाद में ओवरसीज पाकिस्तानियों के लिए डिजिटल पोर्टल का उद्घाटन प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा किया गया है। पोर्टल के जरिए से पावर ऑफ अटॉर्नी की ऑनलाइन पुष्टि की जा सके। इस बैठक में विदेश मंत्रालय और एन ए डी आर ए के मध्य अनुबंध पर दस्तखत किए गए हैं।

326209 1050054 updates

हेड क्वार्टर एन ए डी आर ए के डेटाबेस से संलग्न है और प्रारंभिक तौर पर 10 देशों में शुरू किया जा रहा है जिसका दायरा पाकिस्तान के सभी बाहरी देशों दूतावास और कॉन्सिलिएट तक बढ़ा दिया गया है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2021 12 08T141230.529

बुधवार को इस्लामाबाद में ओवरसीज पाकिस्तानियों के लिए डिजिटल पोर्टल के उद्घाटन समारोह से संबोधित करते हुए इमरान खान का कहना था ओवरसीज़ पाकिस्तानी हमारी संपत्ति है जिनकी प्रेषण से देश चल रहा है उनको पाकिस्तान के डेमोक्रेसी में शामिल होने और वोट डालने का हक मिलने पर मैं मुबारकबाद पेश करता हूं।

 

और जिस पाकिस्तानियों की सुविधा के लिए आगे कदम भी उठाए जाएंगे। इमरान खान का कहना था कि बदकिस्मती से अतीत में ओवरसीज़ पाकिस्तानीयों के जैसे महत्वपूर्ण संपत्ति को नजरअंदाज किया जाता रहा है। प्रधानमंत्री के मुताबिक ओवरसीज पाकिस्तानियों को वोट डालने का हक मिलने के बाद अब उनका ख्याल रखना सरकार की मजबूरी बन गई है।

Advertisement