पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा बताया गया कि वोट का अधिकार मिलने के बाद ओवरसीज पाकिस्तानियों की कदर बढ़ गई है।
बुधवार को इस्लामाबाद में ओवरसीज पाकिस्तानियों के लिए डिजिटल पोर्टल का उद्घाटन प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा किया गया है। पोर्टल के जरिए से पावर ऑफ अटॉर्नी की ऑनलाइन पुष्टि की जा सके। इस बैठक में विदेश मंत्रालय और एन ए डी आर ए के मध्य अनुबंध पर दस्तखत किए गए हैं।
हेड क्वार्टर एन ए डी आर ए के डेटाबेस से संलग्न है और प्रारंभिक तौर पर 10 देशों में शुरू किया जा रहा है जिसका दायरा पाकिस्तान के सभी बाहरी देशों दूतावास और कॉन्सिलिएट तक बढ़ा दिया गया है।
बुधवार को इस्लामाबाद में ओवरसीज पाकिस्तानियों के लिए डिजिटल पोर्टल के उद्घाटन समारोह से संबोधित करते हुए इमरान खान का कहना था ओवरसीज़ पाकिस्तानी हमारी संपत्ति है जिनकी प्रेषण से देश चल रहा है उनको पाकिस्तान के डेमोक्रेसी में शामिल होने और वोट डालने का हक मिलने पर मैं मुबारकबाद पेश करता हूं।
और जिस पाकिस्तानियों की सुविधा के लिए आगे कदम भी उठाए जाएंगे। इमरान खान का कहना था कि बदकिस्मती से अतीत में ओवरसीज़ पाकिस्तानीयों के जैसे महत्वपूर्ण संपत्ति को नजरअंदाज किया जाता रहा है। प्रधानमंत्री के मुताबिक ओवरसीज पाकिस्तानियों को वोट डालने का हक मिलने के बाद अब उनका ख्याल रखना सरकार की मजबूरी बन गई है।