Connect with us

World

खरतुम में दर्जनों प्रदर्शनकारियों के ऊपर पुलिस ने फेंक आंसू गोले,15 की मौत अन्य बुरी तरह से ज़ख़्मी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T134457.693

सूडान की राजधानी खरतुम में गुरुवार की सुबह जगह-जगह पर बैरियर खड़ा करने वाले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा उन पर आंसू गैस के गोले फेंके गए थे।

ए एफ पी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीद गवाह जो कि उस वक्त वहां पर मौजूद थे के द्वारा बताया गया है कि राजधानी खरतूम के उत्तरी इलाके में पुलिस की भारी कार्मिक तैनात की गई है।

Advertisement

1277451 113497494

शहर के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों के द्वारा पिछली रात से विभिन्न जगहों पर बैरियर खड़ा करते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखा गया है पिछले महीने से सुदान पर फौजी कब्जा कर लेने के बाद से बगावत करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बुधवार के दिन सबसे बड़े क्रैकडाउन देखे गए हैं।

1292451 1067542725

स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि बुधवार के दिन होने वाले प्रदर्शनकारियों में कम से कम 15 प्रदर्शनकारी मर चुके थे। जिनमें से ज्यादातर उत्तरी खरतुम इलाके में होने वाले प्रदर्शन में शामिल थे।

 

Advertisement

सूडान के कई शहरों में सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा फौजी बगावत के खिलाफ निकाली जाने वाली रैली के प्रदर्शनकारियों के ऊपर आंसू गैस के गोले फेंके गए हैं।

 

सेंट्रल कमेटी ऑफ सूडान डॉक्टर के मुताबिक इस प्रदर्शन के दौरान कम से कम 300 प्रदर्शनकारी बुरी तरह से जख्मी भी हो गए हैं। ख्याल रहे के सूडान में पिछले महीने जनरल अब्दुल फतेह अल बरहान के द्वारा इमरजेंसी लागू कर दी गई थी और सूडान के नागरिक नेतृत्व को हिरासत में ले लिया गया था।

Advertisement