Connect with us

World

एयर इंडिया वापस आया टाटा ग्रुप के पास, अब सऊदी के लिए टिकटों का दाम हो सस्ता

1355956 37404551

इंडिया की समस्याओं का शिकार राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया कई दशकों पहले देश को जाने और आवाम की जेब पर भारी बोझ डालने के बाद वापस अपने संस्थापकों के पास आ चुका है।

 

Advertisement

फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि गुरुवार के दिन टाटा फैमिली के द्वारा जिन का चाय से लेकर सॉफ्टवेयर तक का विस्तृत कारोबार है ने 2 अरब 40 करोड़ की डील करने के बाद दोबारा से एयर इंडिया का चार्ज संभाल लिया है।

 

एयरलाइन की टाटा फैमिली स्थानांतरण करने के बाद इंडियन सरकार के लंबे अरसे से खरीदार की तलाश भी खत्म हो गई है जो कि साल 2009 से अब तक एयरलाइन को आगे बढ़ाने के लिए तकरीबन15 अरब रियाल खर्च कर चुकी है।

Advertisement

497836 1153613952
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हम इस अमल के पूरा हो जाने और एयर इंडिया की वापसी पर बेहद खुश हैं।

1115201 1814888126

 

हम इसे दुनिया के बेहतरीन एयर लाइन बनाने के लिए सबके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। एयर इंडिया 1932 में स्थापित की गई थी और इसकी पहली फ्लाइट के पायलट जेआरडी टाटा थे।

 

इंडिया के नए स्वतंत्र सरकार के द्वारा 1953 में एयर इंडिया के ज्यादातर शेयर खरीदे लेकिन सदी के आखिर तक वेंचर खाड़ी कैरियर और कम कीमत वाला इनके साथ मुकाबला करने के लिए जद्दोजहद करने लगा था।

1244986 1476660344

 

एक के बाद एक इंडियन सरकार के द्वारा कंपनी को प्राइवेटाइज करने की कोशिश की गई थी। लेकिन इसके भारी कर्ज और नई दिल्ली के शेर को बरकरार रखने पर अग्रह ने जो कि अब उसने खत्म कर दिया है खरीदारों को रोके रखा।

Advertisement