Connect with us

World

विदेश से यहाँ आने वाले सभी यात्रियों के लिए PCR टेस्ट की शर्त हुई खत्म

ezgif.com gif maker 68

पाकिस्तान में को,  रोनावा,यरस से बचने के लिए कदम की निगरानी करने वाले नेशनल विभाग कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के द्वारा विदेशों से पाकिस्तान आने वाले यात्रियों के लिए नए नियमों को जारी करने का ऐलान कर दिया गया है।

1383276 1236437630

एन सी ओ सी के बुधवार को प्रेस रिलीज के मुताबिक बैठक में विदेशों से वापस आने वाले यात्रियों के लिए नियमों की समीक्षा की गई है। और पूरे वैक्सिन के लोगों के लिए बोर्डिंग से पहले पीसीआर टेस्ट की जांच की शर्त को खत्म कर दिया गया है।

Advertisement

1357181 2059813510

संबंधित संशोधित नीति 24 फरवरी से प्रभावित होगा हालांकि 12 साल से ज्यादा उम्र के 11 टीकाकरण वाले व्यक्तियों का बोर्डिंग से पहले पीसीआर टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

1382866 928673266

जबकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को वै,क्सीन से छूट दी जा रही है इस नई नीति के मुताबिक 12 से 18 साल के लोगों को 31 मार्च 2022 तक पाकिस्तानी जाएगी।

 

Advertisement

डीपोर्ट होने वाले और भूमि मार्ग से होकर पाकिस्तान में प्रवेश करने वाले बगैर वैक्सिन वाले लोगों को सीमा मार्गो पर रैपिड टेस्ट किया जाएगा और कोरोना पॉजिटिव आने की स्थिति में उन्हें 10 दिनों तक के लिए घर के अंदर क्वारन्टीन करना होगा।

Advertisement