Connect with us

World

किंग सलमान मानव सहायता और सेवा केंद्र के द्वारा की गयी मदद से12 साल बाद मिला बच्चा अपने परिवार से

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 15T150118.990

डॉक्टर अब्दुल्लाह अल अरबिया के साथ जॉर्डन के सीरियाई बच्चों को अहमद और मोहम्मद ने ऑपरेशन के 12 साल के बाद ओमान में मुलाकात की गई है।

 

Advertisement

बता दें कि सीरिया के बच्चों को अलग करने का ऑपरेशन नेशनल गार्ड के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी में साल 2010 में किया गया था।

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर अब्दुल्लाह अल अरबिया ने बताया कि सीरिया के बच्चों को एक दूसरे से अलग करने का ऑपरेशन किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज और क्राउन प्रिंस के निर्देशों पर किया जाए गया था।

1400111 277697087

उन्होंने इंटरव्यू देते हुए बताया कि सीरिया के बच्चों को हर तरह की मुमकिन मेडिकल सहयोग उपलब्ध कराया जाता है। सऊदी अरब दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में सीरिया के बच्चों के ऑपरेशन और उनकी देखरेख के हवाले से अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

Advertisement

 

अल अरबिया नेट के द्वारा बताया गया कि सीरिया के बच्चों की सरपरस्ती का सऊदी प्रोग्राम काबिल कदर है। किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज और क्राउन प्रिंस इस पर हम सब की तरफ से शुक्रिया के अधिकारी हैं।

जॉर्डन के बच्चों के माता-पिता के द्वारा देश उसके सरकार और जनता के लिए शुक्र गुजारी व्यक्त करते हुए बताया कि दोनों बच्चे ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

Advertisement