लेबनान अधिकारियों के द्वारा चाय के डिब्बों के अन्दर नशी ली गोलियां भरकर सऊदी अरब तस्करी करने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। बताया गया है कि ड्रग्स एक अफ्रीका देश ले जाया जा रहा था जहां से देश में भेजा जाना था।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान के आंतरिक मंत्री ने बताया कि न शीली गोलियों से भरे हुए कन्टेनर को स्थानीय से बन्दरगाह से पकड़ा गया है। बेरुत बंदरगाह से जहाज को रवाना किया जा चुका था
जब इसके बारे में सम्बंधित टीम को सूचनाएं प्राप्त हुई तो उसे वापस लाया गया और इसकी दोबारा से तलाशी ली गई।
बयान में यह भी बताया गया है कि नशिली गोलियों को चाय के 430 से ज्यादा कार्टून में छुपाया ले जाने की कोशिश किया गया था। लेकिन आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया कि न शीली गोलियों की तादाद कितनी थी। जांच पड़ताल के पूरा हो जाने पर अतिरिक्त कार्रवाई को भी जारी की गई है।