सऊदी अरब में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए हेल्थ रजिस्ट्रेशन से जुड़े कुछ यात्रा दस्तावेजो को करना अनिवार्य है जो कि सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों और आने वाले पर्यटको सबके ऊपर लागू होगा।
अरब न्यूज़ में प्रकाशित होने वाले सर्वे के मुताबिक देश में प्रवेश करने वाले लोगों के पास रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरीस चैन रिएक्शन का नेगेटिव टेस्ट सर्टिफिकेट होना हर स्थिति में अनिवार्य कर दिया गया है जो कि देश में रवाना होने से करीब 72 घंटे पहले किसी सुनिश्चित लेबोरेटरी से हासिल किया गया होना चाहिए।
यात्रियों को सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय की एप्लीकेशन त्वककल्लना के जरिए से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और मुकीम और कदुम प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करने की भी जरूरत होगी।
देश में पहुंचने पर सभी यात्रियों का तापमान चेक किया जाता है और उन्हें कोरोनावायरस से प्रतिरक्षा के तौर पर रजिस्टर कर लिया जाता है।
सभी जायरीन को कदुम प्लेटफार्म के जरिए से अपनी कोरोना वैक्सीनेशिन का सबूत पेश कराना होगा जो कि सऊदी अरब में प्रवेश करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है।
जायरीन को आने से कम से कम 72 घंटे पहले कदूम लिंक के जरिए से कोरोना से जुड़े अपने स्वास्थ्य का डाटा रजिस्टर करना या फिर अपडेट करना होता है।
देश में वापस प्रवेश करने वाले सऊदी नागरिकों के लिए छूट के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के त्वककल्लना एप्लीकेशन से स्पष्ट किया जाता है जब कि विदेशी प्रवासियों के लिए पूर्ण वैक्सीनेशन की जरूरत होती है।