Connect with us

INDIA

अब घर भेजो बिंदास पैसे, घट गया हैं सीमेंट, छड़ और गिट्टी का दाम, नया MRP भाव किलिस्ट जारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 09T170410.303

भारत में बढ़ते सरिया और सीमेंट के दाम ने जहां आम लोगों के घर बनाने के सपने में ठहराव ला दिया तो वहीं अब सीमेंट और सरिया के दामों में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे अब आम लोग भी अपने सपने को पूरा कर सकते है और अपना खुद का आशियाना बना सकते हैं. .

आपको यह जानकर ख़ुशी होगा कि सरकार द्वारा इंपोर्ट ड्यूटी घटाए जाने बाद अब पिछले कई दिनों से सीमेंट और सरिया के दामों (prices of cement) में हर रोज कमी आरही है

Advertisement

जिससे आम लोगो के चेहरों पर ख़ुशी देखी जा सकती है और जिन लोगों ने घर निर्माण सामग्री के बढ़ते हुए दामों को देखकर अपना घर बनाने का सपना मार दिया था उनको दुबारा से पंख से लग गए है कारोबारियों के अनुसार, बीते एक महीने में सरिया का भाव करीब 12 से 15 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है. वही सेकेंडरी सरिया के भाव में 15 से 20 रुपये प्रति किलो तो कम हुए हैं.

सरिया, सीमेंट के दाम गिरने से लोगों के चेहरे खिले, अब आशियाना बनाने का सपना होगा पूरा

बाजार में सीमेंट का भाव (steel rate) भी पिछले दो-तीन सप्ताह में बड़े ब्रांड में 20 रुपये वह सामान्य ब्रांड में 30 से 40 रुपये तक प्रति बैग कम हुआ है.
जिसे देखते हुए आने वाले दिनों में सीमेंट व सरिया जैसे बिल्डिंग मटीरियल के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है. सीमेंट और सरिया के दाम घटने को लेकर अपना मकान बनवा रहे मास्टर सुनील ने बताया कि सीमेंट और सरिया के दामों में पहले की तुलना में बेहद कमी आई है

Advertisement

847267 buiilding material

सरिया की कीमत (saria price in Hisar) (रुपये प्रति टन): एक बार सिलसिलेवार तरीके से जान लेतें हैं कि कब कितनी कीमत में बिल्डिंग मैटेरियल के दाम रहे. नवंबर 2021 से मई 2022 तक की रिपोर्ट से आप अच्छे से समझ सकते हैं कि 2021 के बाद से 2022 में कितनी गिरावट देखने को मिली है.

सीमेंट और सरिया (cement and saria rate in Hisar) के दामों में क्यों आई गिरावट: बिल्डिंग मटेरियल के दाम कम होने के पीछे कई बड़े कारण हैं, जिनमें से एक सरकार द्वारा इंपोर्ट ड्यूटी कम किए जाने और डीजल के दाम में कमी से ट्रांसपोर्ट खर्च कम आना भी एक कारण हो सकता है. वहीं कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण मार्केट में डिमांड का कम होना माना जा रहा है क्योंकि भाव तेज होने की वजह से लोगों ने अपना निर्माण रोक दिया था.

Advertisement