Connect with us

INDIA

बिहारी और झारखंडी लोगो के लिए अरब समेत देश विदेश जाना हुआ आसान ,शुरू हुआ एक और नया एयरपोर्ट

ezgif.com gif maker 2022 06 24T133403.878

बिहार और झारखंड के आस पास रहने वाले सभी लोगोके लिए अब सफर हुआ और आसान सावन के मेला से पहले 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किये जाने की संभावना के बाद अब टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की संभावित तिथि भी सामने आ गयी है.

वह के स्थानीय न्यूज़ और लोगो के द्वारा उद्घाटन से 10 दिन पहले दो जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जायेगी.

Advertisement

दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए देवघर एयरपोर्ट से ऑनलाइन बुकिंग 2 जुलाई से इंडिगो द्वारा शुरू कर दी जायेगी.

वही इंडिगो दो जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगी. इन तीन शहरों के लिए उड़ान का टाइम स्लॉट भी डीजीसीए से फिक्स कर दिया गया है.

देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के दिन इंडिगो की पहली फ्लाइट दिल्ली की सुबह 10:25 बजे होगी. उसके बाद बेंगलुरु व मुंबई की फ्लाइट होगी.

Advertisement

AIRPORT पर जाकर भी ले सकते हैंezgif.com gif maker 2022 06 24T133243.783 टिकट.

टर्मिनल में टिकट काउंटर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. स्पाइसजेट की पैसेंजर फ्लाइट भी जल्द देवघर एयरपोर्ट आनेवाली है. स्पाइसजेट ने भी देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए अप्रवूल दिया है. स्पाइसजेट के उपनिदेशक ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पैसेंजर फ्लाइट के साथ जल्द देवघर आने पर सहमति दी है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को करेंगे उद्घाटन.

12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर देवघर एयरपोर्ट को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है.प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एसपीजी की टीम देवघर एयरपोर्ट समेत देवघर कॉलेज मैदान जायजा लेने दिल्ली से आने वाली है.

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 06 24T133325.091

इस AIRPORT का लाभ भागलपुर और बाँका निवासी भी ले पाएँगे. यह (Deoghar Airport) भागलपुर (Bhagalpur) से महज़ 120 KM की दूरी पर हैं. इस से पहले भागलपुर निवासी हवाई सफ़र के लिए बाग़डोगरा (250 KM) या PATNA AIRPORT (270 KM) का सफ़र करते थे.

 

 

Advertisement