Connect with us

World

सोने की क़ीमतों में बनाया रिकॉर्ड, ग्राहकों की पहुँची भारी भीड़

1675606 1952434784

यूनाइटेड अरब अमीरात की सोने की बाज़ार में सोने की बढ़ती कीमतों ने पिछले 7 महीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अमीरात की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 4 हफ्तों के दौरान 1 ग्राम सोने की कीमत में लगभग 17 दिरहम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ज्वेलरी शोरूम के मालिकों का कहना है कि सोने की कीमतों में लगातार 4 हफ्ते से तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले हफ्ते के आखिर में अलग-अलग केरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत में 5 से पौने 6 दिरहम की बढ़ोतरी देखी गई है।

Advertisement

 

समग्र रूप से पिछले 4 हफ़्तों के दौरान दुबई और शारजाह में सोने की कीमतों में प्रति ग्राम के हिसाब से लगभग 17 दिरहम की बढ़ोतरी देखी गई है।

shutterstock 188501252 5bfc3f0d46e0fb00260fe45a

शोरूम के मालिकों का यह भी कहना है कि सोना की दुकान में आने वाले ग्राहक अपने पुराने ज़ेवरों को को बेच रहे हैं हालांकि नए डिजाइन के ज़ेवरों की मांग अभी कम है। आने वाले दिनों के दौरान इस मांग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Advertisement

अमीरात के एक ज्वेलरी शोरूम जिसका नाम अल फ़नान है के मैनेजर ने बातचीत करते हुए बताया कि सोने की कीमतों में जितनी बढ़ोतरी देखने को मिली है वह 7 महीने के दौरान रिकॉर्ड बना चुकी है।

वही अमीरात के एक और ज्वेलरी शोरूम धकान के मैनेजर ने बताया कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ज़ेवरों की माँग में काफी कमी आ चुकी है हालांकि पुराने ज़ेवरों को बेचने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।

Advertisement