Connect with us

INDIA

यूपी के सभी बस स्टैंड का बदलेगा नक्शा , दुनिया के बड़े बड़े बस स्टैंडो को देगा टक्ककर आधुनिक सुविधाओं से लैस

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 30T183137.177

योगी सरकार अब यूपी को पूरी तरह से बदलने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी बस स्टैंड को पूरी तरह से आधुनिक बनाने वाले है योगी सरकार ने लखनऊ, गोरखपुर और अलीगढ़ समेत यूपी के कई बस अड्डों को आधुनिक बनाने की तैयारी में जुटी है |

परिवहन विभाग ने इन बस अड्डों को पीपीपी माडल पर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है l जिसके बाद सभी यात्रियों के एयरपोर्ट से भी अच्छी सुविधा मिलेगी किसी को कोई भी अब नहीं उठाई पड़ेगी दिक्कत

Advertisement

इस मामले में शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में योगी सरकार ने यह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है l इस योजना को शुरुवात करने के लिए जल्द ही ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी l

इन बस स्टैंड को किया जाएगा आधुनिक
उत्तरप्रदेश में योगी सरकार राज्य के कई बस अड्डों को आधुनिक बनाने जा रही है l इस कदम से बस यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी l इस योजना को शुरुवात करने के लिए जल्द ही ई-टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी l

PPP MODEL के तहत कानपुर सेन्ट्रल, वाराणसी कैंट, मथुरा (ओल्ड), गाजियाबाद, गोरखपुर, चारबाग बस स्टेशन, जीरो रोड डिपो (प्रयागराज), अमौसी (लखनऊ), साहिबाबाद, सिविल लाइंस (प्रयागराज विभूतिखण्ड गोमतीनगर (लखनऊ),कौशांबी (गाजियाबाद), मेरठ, ट्रांसपोर्ट नगर (आगरा), ईदग (आगरा), आगरा फोर्ट (आगरा), अयोध्या , अलीगढ़ समेत 18 बस अड्डों का विकास का किया जाएगा। आपको बता दें कि इन सभी बस अड्डों पर उच्च स्तरीय यात्री सुविधाएं होंगी। जिसके बाद सभी को नए बस स्टैंड देखने को मिलेंगे जैसे बड़े बड़े देशो में आज के समय में है

Advertisement