Connect with us

INDIA

ज्ञानवापी के बाद अब कुतुबमीनार में नमाज की इजाजत नहीं : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

1467256 289894434

उर्दू न्यूज़ के अनुसार भारतीय राजधानी नई दिल्ली की एक अदालत को एक पुरातात्विक सर्वेक्षण द्वारा बताया गया है कि कुतुब मीनार परिसर के अंदर पूजा की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि इसे संरक्षित पुरातत्व स्थल का दर्जा प्राप्त है।

नई दिल्ली की एक जिला अदालत हरि शंकर जैन नाम के एक व्यक्ति के अनुरोध पर मामले की सुनवाई कर रही है। इस
याचिका में कहा गया है कि कुतुब मीनार के अंदर उनके जैन समुदाय के मंदिर थे। जो की कई सालो से थे और उनकी रक्षा हमारा फर्ज है

Advertisement

अदालत ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है और इसकी घोषणा नौ जून को की जाएगी।

तब तकसुनवाई के दौरान जज निखल चोपड़ा ने याचिकाकर्ता से कहा, ”आप कुतुब मीनार को मंदिर में तब्दील करना चाहते हैं
इससे पहले, संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी, जो भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं, उन्होंने अपने बयान में बताया कि सरकार ने कुतुब मीनार की खुदाई का आदेश नहीं दिया था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने यह पता लगाने के लिए पुरातत्व सर्वेक्षण के लिए कहा था कि कुतुब मीनार कुतुबुद्दीन ऐबक या चंद्रगुप्त विक्रम आदित्य ने बनवाया था।’

Advertisement

 

Advertisement