Connect with us

INDIA

बस यात्रियों के लिए सफर होगा सुविधाजनक,अब ट्रेनों के जैसे बसों को भी कर पाएंगे ट्रैक,जाने कैसे

Facebook Ad 1200x628 px 2022 05 27T133428.347

भारत के उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी भाइयो के लिए अच्छी खबर आरही है अब रोड वेज बसों में सफर करना होगा बेहद ही सरल आपको बता दें कि आप ट्रेनों के जैसे अब बसों में भी सफर के दौरान बसों को ट्रैक कर पाएंगे। और अन्य प्रकार के सुविधाओं के लाभ ले पायंगे

जैसे ट्रेन में किस समय कहां है और कब तक स्टेशन पहुंचेगी इन बातो का पता हम ट्रैक कर के लगा लेते थे ठीक ट्रेनों की तरह अब बसों को भी ट्रैक करके पता लगाया जा सकता है कि बस किस समय कहां है और कब तक पहुंचेगी। ये सुविधा के शुरू होने के बाद यात्री आसानी से बस के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।

Advertisement

इसलिए बसों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही यात्रियों को रोडवेज की बसों को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। बता दे की बसों की भी ट्रेनों के जैसे समय-समय पर ऐप के माध्यम से ट्रैक करके जानकारी हासिल कर पाएंगे।uproadways.

अभी हाल ही में रोडवेज ने यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर एसी बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दी है। जिससे यात्री घर बैठे एसी बसों के आगमन और प्रस्थान के साथ अपने सुविधा अनुसार बसों की टिकट बुक कर रहे है। इससे यात्रियों को बहुत राहत मिली है।

जून के शुरुवात में में दस नई डीजल बसे सड़को पर दौड़ती नजर आयंगी

वही प्रदूषण की रोकथाम के लिए मुख्यालय से अगले महीने में रोडवेज को नए मॉडल बीएस-6 इंजन के 10 डीजल बस की सौगात मिलेगी। आपको बता दें कि रोडवेज के ओर से 300 नई बसें आएगी।

Advertisement

1600x960 1294744 passengers will book tickets on mobile app in uttar pradesh transport corporation buses

मगर मुख्यालय की तरफ से पहले चरण में 10 डीजल बस की मिल रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि एक जून को परिवहन विभाग 51वें साल प्रवेश कर रहा है। इस दौरान मुख्यालय की तरफ से पहले चरण में रोडवेज को 10 डीजल बस की सौगात मिल रही है। जल्द ही सीएनजी सहित अन्य बस मिलेगी।

Advertisement