भारत के उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी भाइयो के लिए अच्छी खबर आरही है अब रोड वेज बसों में सफर करना होगा बेहद ही सरल आपको बता दें कि आप ट्रेनों के जैसे अब बसों में भी सफर के दौरान बसों को ट्रैक कर पाएंगे। और अन्य प्रकार के सुविधाओं के लाभ ले पायंगे
जैसे ट्रेन में किस समय कहां है और कब तक स्टेशन पहुंचेगी इन बातो का पता हम ट्रैक कर के लगा लेते थे ठीक ट्रेनों की तरह अब बसों को भी ट्रैक करके पता लगाया जा सकता है कि बस किस समय कहां है और कब तक पहुंचेगी। ये सुविधा के शुरू होने के बाद यात्री आसानी से बस के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।
इसलिए बसों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही यात्रियों को रोडवेज की बसों को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। बता दे की बसों की भी ट्रेनों के जैसे समय-समय पर ऐप के माध्यम से ट्रैक करके जानकारी हासिल कर पाएंगे।
अभी हाल ही में रोडवेज ने यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर एसी बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दी है। जिससे यात्री घर बैठे एसी बसों के आगमन और प्रस्थान के साथ अपने सुविधा अनुसार बसों की टिकट बुक कर रहे है। इससे यात्रियों को बहुत राहत मिली है।
जून के शुरुवात में में दस नई डीजल बसे सड़को पर दौड़ती नजर आयंगी
वही प्रदूषण की रोकथाम के लिए मुख्यालय से अगले महीने में रोडवेज को नए मॉडल बीएस-6 इंजन के 10 डीजल बस की सौगात मिलेगी। आपको बता दें कि रोडवेज के ओर से 300 नई बसें आएगी।
मगर मुख्यालय की तरफ से पहले चरण में 10 डीजल बस की मिल रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि एक जून को परिवहन विभाग 51वें साल प्रवेश कर रहा है। इस दौरान मुख्यालय की तरफ से पहले चरण में रोडवेज को 10 डीजल बस की सौगात मिल रही है। जल्द ही सीएनजी सहित अन्य बस मिलेगी।