Connect with us

INDIA

गरीबो का घर बनाने का सपना होगा , सरिया के बाद सीमेंट की कीमतों में हुई कमी,जाने कितना घटा रेट

Facebook Ad 1200x628 px 2022 05 27T121815.830

उत्तर प्रदेश में काफी लम्बे टाइम से चल रहे मकान बनाने कि लागत में आरही थी तेजी जिसके कारण लोग घर बनाने में परेशान हो रहे थे। तो इस बार उत्तर प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। वही पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आने से अब सीमेंट की बोरी के हिसाब से 10 से ₹20 की कमी आ गई है।

वही दूसरी तरफ छत से लेकर भवन निर्माण में काम आने वाली सरिया के भाव भी निरंतर घटते जा रहे हैं। सरिया 7,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ गई हैezgif.com gif maker 2022 05 27T121729.105

इससे नए घर बनवाने वालो ने राहत की ली है सांस वही स्टील के दाम धड़ाम होने के बाद सीमेंट के अलग-अलग ब्रांड की बोरियों की कीमतें में दस से बीस रुपये की कमी आ गई है।

Advertisement

सीमेंट के कारोबारियों का कहना है कि बिरला उत्तम वाली सीमेंट जो ₹400 मिलती थी अब वह ₹380 में मिलने लगी है।

440 वाली बोरी की कीमत घटकर अब 420 रुपये हो गई है। इसके अलावा एसीसी ब्रांड 450 से कम होकर 440 रुपये प्रति बोरी हो गई है।

सरिया 70,000 टन से नीचे आया सरिया के थोक कारोबारी विशाल अग्रवाल बताते हैं कि सरिया के लोकल ब्रांड अब 70,000 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं।06 03 2022 steel saria price hike 22521873

जिससे लोगो ने अपने घर के बनाने में तेजी लाराहे है आपको बता दें कि घर बनाने वाले लोगों के सपनों को पंख लगने वाला है क्योंकि घर बनाने वाले मटेरियल की कीमतों में कमी होने से आम लोगों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि आने वाले समय में इन सब घर बनाने वाले मटेरियल के कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल सकता है

Advertisement