उत्तर प्रदेश में काफी लम्बे टाइम से चल रहे मकान बनाने कि लागत में आरही थी तेजी जिसके कारण लोग घर बनाने में परेशान हो रहे थे। तो इस बार उत्तर प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। वही पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आने से अब सीमेंट की बोरी के हिसाब से 10 से ₹20 की कमी आ गई है।
वही दूसरी तरफ छत से लेकर भवन निर्माण में काम आने वाली सरिया के भाव भी निरंतर घटते जा रहे हैं। सरिया 7,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ गई है
इससे नए घर बनवाने वालो ने राहत की ली है सांस वही स्टील के दाम धड़ाम होने के बाद सीमेंट के अलग-अलग ब्रांड की बोरियों की कीमतें में दस से बीस रुपये की कमी आ गई है।
सीमेंट के कारोबारियों का कहना है कि बिरला उत्तम वाली सीमेंट जो ₹400 मिलती थी अब वह ₹380 में मिलने लगी है।
440 वाली बोरी की कीमत घटकर अब 420 रुपये हो गई है। इसके अलावा एसीसी ब्रांड 450 से कम होकर 440 रुपये प्रति बोरी हो गई है।
सरिया 70,000 टन से नीचे आया सरिया के थोक कारोबारी विशाल अग्रवाल बताते हैं कि सरिया के लोकल ब्रांड अब 70,000 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं।
जिससे लोगो ने अपने घर के बनाने में तेजी लाराहे है आपको बता दें कि घर बनाने वाले लोगों के सपनों को पंख लगने वाला है क्योंकि घर बनाने वाले मटेरियल की कीमतों में कमी होने से आम लोगों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि आने वाले समय में इन सब घर बनाने वाले मटेरियल के कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल सकता है