महिंद्रा ने जिस स्कॉर्पियो N को दिखाया गया है वह देखने में काफी ज्यादा लग्जरी और शानदार दिखाई देती है. इसकी लम्बाई का अंदाजा लगाया जाए तो ये कार 4662 मिमी लम्बी है और 1917 मिमी चौड़ी है और 1870 ऊँची है. इसका व्हीलबेस की बात करे तो ये 2750 मिमी के साथ इसमें 200 मिमी की ग्राउंड क्लियरेंस भी देखने को मिलेगी.
ऐसी शानदार कार हर इंसान का सपना होता है ऐसा कार उसके घर के आगे खड़ी रहे सोशल मीडिया पर इसकी फोटो जोरो से लोग पसंद कर रहे है
आपको बता दे की वहीँ टाटा सफारी की लम्बाई इससे थोड़ी कम है उसकी लम्बाई 4661 मिमी है ओर्र जबकि चौड़ाई 1894 मिमी, उंचाई 1786 मिमी है.
और बात करे टोयोटा फ़ॉचूयुर्नर की लम्बाई 4795 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1855 मिमी और उंचाई 1835 है. हालांकि टोयोटा नई स्कॉर्पियो N से लम्बी है लेकिन इसकी चौड़ाई और उंचाई दोनों ही उससे कम है.
अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी से परेशान हो चुके है और नई गाडी खरीदना चाहते है तो आपके लिए नई स्कॉर्पियो N बेस्ट रहने वाली है.
एडवांस बुकिंग भी हो चूका है चालू तो बस देर न करे जल्द से जल्द करे बुक
इस गाडी में आपको पुरानी स्कॉर्पियो के मुकाबले इसमें कुछ नये फीचर मिलने वाले है. इनकी जानकारी अभी लीक नही हुई है लेकिन कपनी ने इसे BIG Daddy of SUVs का नाम दे दिया है.