Connect with us

INDIA

सभी खाने वाले और सरसो के तेल अब 20 रूपये और होगा सस्ता नया MRP में धारा और सभी ब्रांडेड कम्पनी भी आ गये

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 19T180904.508 e1655642365608

सरसो का तेल हर किसी का भारत में एक उपयोगी तेल रहा है गरीब से लेकर अमीर तक सभी सरसो के तेल काउपयोग अलग अलग कार्यो में करते है कोई खाना बनाने में तो इसका भरपूर प्रयोग होता है आपको बता दे की कई सरसो के तेल के ब्रांडो नेअपनी कीमत में कमी की है जिसमे ये प्रमुख है

‘धारा’ ब्रांड नाम से खाद्य तेल (Edible Oil) बेचने वाली सहकारी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर तेल के दाम घटा दिए हैं इसे देखते हुए और भी कम्पनियो ने काम किये दाम

Advertisement

15 रुपये तक सस्ता हुआ Dhara

500 ml dhara kacchi ghani mustard oil 500x500 1

मदर डेयरी ने एक बयान में कहा कि धारा ब्रांड के तहत सभी कैटेगरी के तेलों के दाम 15 रुपये तक कम किए जा रहे हैं. दाम में ये कटौती MRP पर होगी. सरकार के हालिया प्रयासों, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के घटते असर और घरेलू स्तर पर सनफ्लावर ऑयल की पर्याप्त उपलब्धता के चलते कंपनी सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल के दाम कम करने जा रही है. मदर डेयरी ने साफ किया कि घटी हुई कीमतों वाले सरसों तेल के पैकेट जल्द ही बाजार में पहुंच जाएंगे.

पाम ऑयल भी हुआ सस्ता

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 06 19T180444.168

इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राव देसाई ने कहा कि तेल के दाम में कमी का असर तत्काल ग्राहकों तक पहुंचने लगेगा. अभी पाम ऑयल के दाम 7-8 रुपये प्रति लीटर तक गिरे हैं. जबकि सनफ्लावर और सरसों तेल के दाम में 10-15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आई है. वहीं सोयाबीन ऑयल 5 रुपये लीटर तक सस्ता हुआ है.

Fortune तेल भी होगा सस्ता

102985 fortunemain11

इस बीच खाद्य तेल की सबसे बड़ी कंपनी Adani Wilmar के मैनेजिंग डायरेक्टर अंगुश मलिक का कहना है कि कंपनी अपने Fortune Brand के तहत आने वाले लगभग सभी प्रकार के तेलों की एमआरपी घटाने जा रही है. बाजार ट्रेंड को देखते हुए एमआरपी में कटौती वाली पैकिंग अगले हफ्ते तक बाजार में पहुंच जाएगी.

Advertisement

बढ़ी है सनफ्लावर ऑयल की सप्लाई

बीते कुछ हफ्तो में देश में सनफ्लावर ऑयल की सप्लाई रूस और अर्जेंटीना जैसे देशों से बढ़ी है. इसका असर दाम में गिरावट के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement