Connect with us

INDIA

भारत में अब 16 साल की मुस्लिम लड़किया अपनी मर्जी से कर सकती है शादी ,पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला

ezgif.com gif maker 2022 06 21T130839.348

ऐसे तो हर वयक्ति का ये अधिकार होता है की वो अपना साथी खुद से चुन ले किन्तु इसे चुनने की भी एक उम्र होती है ऐसे ही आज हम आपको बताने वाले है की क्या है शादी की सही उम्र क्या काम उम्र की लड़किया कर सकती है खुद के मर्जी से शादी।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की एकल जज पीठ का फैसला आया है, जिसके मुताबिक मुस्लिम लड़की 16 साल की उम्र होने पर अपनी मर्जी से शादी या निकाह कर सकती है.

Advertisement

इसके पीछे कोर्ट ने इस्लामिक कानून का हवाला दिया है, जिसमें लड़का लड़की में किशोरावस्था में यौन लक्षण उभरने के साथ ही उनको वयस्क मन लिया जाता है

mulim girl

हाईकोर्ट ने आगे बताते हुए कहा कि मुस्लिमों का निकाह मुस्लिम पर्सनल लॉ के अंतर्गत होता है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति जो यौन परिपक्वता को प्राप्त कर लेता है, वह शादी के योग्य माना जाता है. साथ ही इस बात की पुष्टि कि यदि सुबूत मौजूद नहीं है तो 15 वर्ष की आयु को शादी योग्य माना जाता है.

ezgif.com gif maker 2022 06 21T130733.560

आपको बता दे की दरअसल, घर वालों की मर्जी के बिना निकाह करने वाले कुछ मुस्लिम जोड़े ने अपनी सुरक्षा को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी

Advertisement

उसी अर्जी को मंजूर करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस जसजीत सिंह बेदी ने पठानकोट के एसएसपी को 16 वर्षीय लड़की को पति के साथ रहने के लिए जरूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है.ezgif.com gif maker 2022 06 21T130717.159

नए नवले जोड़े ने बताया कि उन्होंने 8 जून को इस्लामिक रीति रिवाज से निकाह किया. लेकिन दोनों के घरवाले उनकी ये निकाह जरा से भी मजूर नहीं हुआ और उनके जान के पीछे पड़े हैं

लिहाजा जान बचाकर वो हाईकोर्ट के दरवाजा खटखटाये है जस्टिस बेदी ने अपने फैसले में मुस्लिम पर्सनल लॉ पर लिखी दिनशाह फरदून जी मुल्ला की किताब का हवाला देते हुए कहा कि दंपति का निकाह जायज है

#sOURCE Aajtak 

Advertisement